Mulank 6 : मूलांक 6 वाले क्यों हमेशा दूसरों को “ना” नहीं कह पाते ? जानिए वजह और उपाय |

मूलांक 6 के जातक दिल से बहुत ही मासूम होते है और दूसरों की मदद करने के लिए ये हमेशा तैयार रहते है, हमेशा इस बात का ख्याल रखते है की इनकी वजह से किसी को तकलीफ ना हो और जितना इनसे हो सकता है उतना दूसरों की मदद करने की कोशिश करते है, इन सभी बातों की वजह से मूलांक 6 के जातक दूसरों को ” ना ” नहीं कह पाते है| लेकिन मूलांक 6 के जातकों को ये समझना जरूरी है की हर बार सबके लिए अवेलेबल रहना अच्छी बात नहीं है,ऐसा करने से दूसरे लोग एक ऑप्शन की तरह देखने लगेंगे तो हमेशा इस बात को याद रखे की अपने काम को अधूरा छोड़कर कभी भी दूसरों की मदद के लिए ना जाए और हर बार हा कहने से भी दूसरे लोग उतनी वैल्यू नहीं देते है | तो मूलांक 6 के जातक पहले अपना काम को पूरा करें और बाद में दूसरों की मदद के लिए जाए ऐसा करने से ही किसी भी काम को समय पर पूरा कर सकते है | आइए अब मूलांक 6 के जातकों के बारें में और भी बातों को जानने की कोशिश करते है |

Mulank 6 hindi

मूलांक 6 के फैक्टस

  • चार्मिंग : ये दिखने में बहुत ही चार्मिंग और अट्रैक्टिव होते है इनकी कपड़ों की स्टाइल की वजह से ही भीड़ में सबसे अलग दिखते है और मूलांक 6 के लोग खासकर अपने रहन-सहन और फैशन के लिए ही जाने जाते है |
  • गिविंग नेचर (जरूरत से ज्यादा मददगार) : ये हमेशा दूसरों की भलाई के बारें में सोचते है और किसी की भी मदद करने से तो ये बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते है,जितना इनसे बन सकता है उतना दूसरों की मदद करने कोशिश करते है|लेकिन कई बार मूलांक 6 के जातक दूसरों की मदद करने के चक्कर में अपना नुकसान करा लेते है तो इन्हें सोच समझकर दूसरों की मदद करने की जरूरत है |
  • रोमांटिक : मूलांक 6 के जातक बहुत ही ज्यादा रोमांटिक होते है और अपने पार्टनर को खुश करने के हमेशा तरीके ढूंढते रहते है इनके इसी स्वभाव की वजह से ही इनके लाइफ पार्टनर बहुत ही ज्यादा खुश रहते है | वैसे देखा जाए तो ये प्यार के भूके होते है और अलग कोई सचा प्यार करने वाला इनको मिल गया तो ये उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है |
  • परिवार और दोस्त : इन्हें अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना बहुत ही अच्छा लगता है और जितना ये इनके साथ समय बिताते है उतना ही ये रीलैक्स महसूस करते है और मूलांक 6 के जातक अपने परिवार और दोस्तों को बहुत महत्व देते है |
  • बैलन्स बनाने में माहिर : मूलांक 6 के जातक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलन्स बनाना बहुत ही अच्छे से जानते है और काम के साथ-साथ अपने परिवार और दोस्तों के लिए भी समय निकाल लेते है ,दूसरों का दिल जितना इन्हें बहुत ही अच्छे से आता है,इनको बहुत ही अच्छे से पता चल जाता है की कौन किस चीज से खुश होगा और यही खूबी इनको दूसरों का पसंदीदा बनाती है |
  • क्रिएटिव वर्क : मूलांक 6 के जातकों को क्रिएटिव काम करना बहुत ही पसंद होता है इसलिए ज़्यादातर इनमे से बहुत से लोग फैशन, इंटीरियर डिजाइनिंग, ड्रेस डिजाइनिंग, पेंटिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग जैसे फील्ड में काम करना पसंद करते है |
  • लग्जरी और ब्रांड्स के शौकीन : मूलांक 6 के जातकों को लग्जरी और ब्रांडेड चीजों का बहुत ही ज्यादा शौक होता है,हमेशा जो भी ट्रेंड चल रहा होता है उसे फॉलो करना इन्हें बहुत ही अच्छा लगता है फिर वो ट्रेंड कोई भी कपड़ों का हो या जूतों का हो या हेयर स्टाइल का ये हर तरह के ट्रेंड को फॉलो करते है |
  • भावनाओ को महत्व : हमेशा अपनी भावना को बहुत ही ज्यादा महत्व देते है और अगर कोई इनकी बातों की तरफ ध्यान नहीं देता है,तो ये उनसे नाराज हो सकते है | जो भी इनकी बातों को ध्यान से सुनता है ऐसे लोगों लोगों से ये घंटों तक बातचीत कर लेते है |
  • साफ-सुतरे : मूलांक 6 के जातक बहुत ही ज्यादा हायजेनिक रहते है और गंदा माहौल तो इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है | हमेशा से खुद भी बहुत अच्छे रहते है और अपने आस-पास के माहौल को भी बहुत ही अच्छा रखते है |

मूलांक 6 कि कमजोरी

  • दिखावपन : कई बार सिर्फ अटेन्शन के चक्कर में ये ब्रांडेड चीजों का और ब्रांडेड कपड़ों का बहुत ही ज्यादा दिखावा करते है और कई बार पैसे ना होने के बाद भी सिर्फ दिखावे के लिए महंगी चीजों को खरीद लेते है,जिसकी वजह से इन्हें आगे चलकर फाइनांसियल प्रॉब्लेमस हो सकती है |
  • ज्यादा इमोशनल : प्यार को लेकर बहुत ही ज्यादा सिरियस होते है और सिर्फ दूसरों से प्यार ना मिलने पर ज्यादा ही मानसिक रूप से परेशान होने लगते है | एक तरह से देखा जाए तो इनके जैसा प्यार करने वाला ना मिलने पर ये ज्यादा तनाव में रहने लगते है |
  • दूसरों पर निर्भर : दूसरों पर अधिक ही डिपेंड होने लगते है और खासकर अपने पार्टनर के ऊपर और अगर इन्हें पार्टनर से उतनी अटेन्शन नहीं मिलती है तो इन्हें गुस्सा आने लगता है और बहुत जल्दी अकेलापन महसूस करते है |
  • जल्दी भरोसा करना : इनके स्वभाव में ही होता है,दूसरों की मदद करना और लेकिन ये अच्छे और बुरे लोगों में जल्दी फर्क नहीं कर पाते है, जिसकी वजह से इनका बहुत से लोग फायदा उठा लेते है और बाद में इनका ही नुकसान हो जाता है |
  • गलत लोगों की संगत : सिर्फ दिखावे के लिए और अपने शौक को पूरा करने के लिए गलत लोगों की संगत में रहने लगते है |
Mulank 6 hindi

उपाय (REMEDY)

  • मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र होता है और शुक्र ग्रह का दिन शुक्रवार को कहाँ जाता है इसलिए इस दिन उपवास करने से शुक्र ग्रह के बुरे प्रभाव भी कम होते है और शुक्र ग्रह भी कुंडली में मजबूत होता है |
  • शुक्र ग्रह के साथ सफेद रंग को जोड़ा जाता है इसलिए शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े,चावल, दूध, दही और चीनी का दान करना भी शुक्र ग्रह को मजबूत करता है |
  • सफेद रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करने से भी शुक्र ग्रह कुंडली में मजबूत होता है |
  • शुक्र ग्रह को कला और संगीत के साथ जोड़ा जाता है,इसलिए हो सके तो इनमे से किसी चीज के बारे में सीखना भी कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करता है |
  • शुक्र ग्रह को धर्मपत्नी के साथ जोड़ा जाता है,जो भी लोग अपने पत्नी के साथ अच्छा व्यवहार करते है तो उनका शुक्र ग्रह मजबूत ही होता है |
  • शुक्र ग्रह मजबूत करने के लिए पानी में गुलाबजल या इत्र को डालकर नहाए शुक्रवार के दिन और हो सके तो डेली बैसिस पर इत्र का इस्तेमाल करें |
  • शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जाप करना भी शुक्र ग्रह के बुरे प्रभावों को कम करता है और शुक्र ग्रह को मजबूत करता है | इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन से करे और दिन में कम से 21 बार 51 बार या 108 बार जाप करें|
    मंत्र – “ॐ शुं शुक्राय नमः”

निष्कर्ष –
मूलांक 6 के जातकों के बारें में हमने जाना की ये हमेशा ब्रांडेड और महंगी चीजों का शौक रखते है |हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है,लेकिन इनके भोले स्वभाव का फायदा कई बार दूसरे लोग भी उठा लेते है इसलिए दूसरों की मदद करते समय इनको सोच समझकर मदद करने की जरूरत है| ये रोमांटिक होने के साथ-साथ अपने पार्टनर का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखते है,हमेशा अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते है |अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे बैलन्स बना कर चलते है,इनसे जितना हो सकता है उतना अपने काम के साथ-साथ दोस्तों और परिवार के लिए समय निकाल लेते है | काम की बात करें तो क्रिएटिव फील्ड में काम करना इनको पसंद होता है और हमेशा जो भी काम करते है उन्हें बेहतर तरीके से पेश करने की कोशिश करते है | हमेशा दूसरों की भावना को महत्व देते है और उनको समझने की पूरी कोशिश भी करते है | इनका फैशन सेंस बहुत ही अच्छा होता है और इनकी इसी आदत की वजह से लोग इनकी तरफ जल्दी अट्रैक्ट हो जाते है |