वृषभ राशि के लोग स्वभाव से स्थिर, गंभीर और व्यवहारिक होते हैं, ये अपनी एमोशन को दूसरों के सामने जल्दी जाहीर नहीं करते है क्योंकि ये हर चीज को और भावना को गहराई से महसूस करते हैं और सोच-समझकर कदम उठाना पसंद करते हैं, इनको अपनी भावनावों को शब्दों में बताने में मुश्किल होती है,क्योंकि ये अपने कामों और व्यवहार के दूसरों के प्रति प्यार दिखाने की कोशिश करते है | लेकिन कई बार इनको यह डर रहता है की सामने वाला मुझे कमजोर ना समझ ले या मेरे बातों को हल्के में ना लें जिसकी वजह से भी यह अपनी दिल की बात दूसरों को कह नहीं पाते है | लेकिन कई बार इनका जो स्थिर स्वभाव होता है वो भी इन्हे बदलाव करने से रोखता है जिसकी वजह से भी अगर यह कोई स्वभाव बना लेते है फिर जिंदगी उसी तरह जीने लगते है |इन्ही बातों की वजह से वृषभ राशि के जातक अपनी भावना को दूसरों के सामने बताने से डरते है |इससे बाहर निकलने के लिए वृषभ राशि के जातक को जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव करना जरूरी है और हो सके तो छोटी-छोटी बातों पर अपनी भावना को जाहीर करने की कोशिश करे जैसे की आजतक आपने किसी को बर्थ-डे के लिए किसी को विश नहीं किया है तो इससे शूरवात करे या अपने बच्चों का माता-पिता के साथ बातचीत करने की कोशिश करें |इससे वृषभ राशि के जातक धीरे-धीरे अपने दिल की बात दूसरों से कह सकते है |

वृषभ राशि के बारें में बाते
- वृषभ राशि नेचर लवर : वृषभ राशि के जातक लोग नेचर लवर होते है जहाँ ज्यादा हरियाली हो या ज्यादा पेड़ पौधे हो ऐसे जगह पर समय बिताना इनको पसंद होता है | अगर इनके पास या घर पर ज्यादा जगह ना हो तो जितना भी स्पेस खाली है उतनी जगह पर ये पेड़ पौधे को जरूर लगाते है |इनको अपना खाली समय पेड़ पौधे के साथ बिताने में अच्छा लगता है | जब भी किसी ऐसी जगह पर यह होते है जहाँ हरियाली हो वहाँ इन्हे सुकून महसुस होता है |
- दिखावे से दुर : वृषभ राशि के जातक हमेशा दिखावे से दूर रहते है लेकिन अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते है सिर्फ दिखावे के लिए कुछ चीजे करना इनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है | यह भले ही दिखावे को महत्व ना दे लेकिन ऐसी चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करते है जो क्वालिटी और कम्फर्ट दें |हमेशा पैसों को संभाल के खर्च करते है और जितना सादगी के साथ जिया जा सकता है उतना रहते है |
- सादगी और गंभीरता: वृषभ राशि के जातक भले ही कितने भी सफल हो जाए लेकिन कभी भी अहंकार नहीं करते है हमेशा जमीन से जुड़े रहते है जितना हो सके उतना दूसरों के साथ अच्छे से रहते है | कामयाबी कभी भी इनके सर पर नहीं चढ़ती है |
- अनावश्यक जोखिम से बचाव: हमेशा अपने पैसों को सही जगह पर लगाते है और एक दिन में अमीर होने वाली चीजों से दूर ही रहते है जितना हो सकता है हमेशा पैसों को सही जगह पर लगाते है | बिजनेस हो या शेयर मार्केट इन सब चीजों से दूर ही रहते है |
- कलात्मक और रचनात्मक : म्यूजिक,पेंटिंग ऐसी चीजों में इन्हे बहुत ही इंटेरेस्ट होता है |
- ईमानदारी और सच्चाई : ईमानदारी और सच्चाई को बहुत ही महत्व देते है | जो भी लोग ईमानदारी और सच्चे होते है हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहना ही पसंद करते है |
- धैर्य और स्थिरता: अपने गोल्स को पूरा करने के लिए पूरे कड़ी मेहनत करते है और हमेशा धैर्यपूर्वक चलते है,लंबे समय तक और कामयाबी मिलने तक काम पूरा करने की कोशिश करते है |
- रीऐलिटी में जीना : यह हमेशा रीऐलिटी में जीना पसंद करते है,कभी भी भावना में आकर और सिर्फ फायदा देखकर यह कोई भी निर्णय नहीं लेते है जब भी किसी काम में इन्हे पूरी समझ होती है तभी ये निर्णय लेते है सपनों से दुनिया में जीना पसंद नहीं करते है | जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी गलतियों को करने से बचते है |

वृषभ राशि की कमजोरी
- जिद्दी स्वभाव : इस राशि के जातक कई बार जिद्दी स्वभाव के हो सकते है अगर इन्होंने कोई बात करने की ठान ली तो यह फिर उसपर अडिग रहते है,फिर इनको कोई भी समझाए इससे इनको बिल्कुल भी फर्क नहीं पढ़ता है| किसी भी हालात में अपनी जिद्द को पूरा करना ही इनको लिए जरूरी होता है |
- दूसरों पर जल्दी भरोसा करना : वृषभ राशि के जातक बहुत ही भोले होते है यह दूसरों की मीठी बातों में बहुत ही जल्दी आ जाते है,कोई भी अगर इनसे प्यार से बात कर लेता है तो यह तुरंत ही इनकी बातों में आ जाते है | इनके इस स्वभाव का फायदा बहुत से बुरे लोग उठा लेते है | लेकिन इनको किसी पर भी आँख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए |
- ज्यादा गुस्सा करना : जब भी वृषभ राशि के जातक कई बार ज्यादा गुस्सा करते है इनको हमेशा चिड़चिड़ा पण महसुस होता है | इसकी वजह है की जब भी इनके मर्जी के अनुसार कोई काम नहीं होता है तो यह जल्दी गुस्सा करते है | जब भी कोई इनकी भावना को ठेच पहुँचाता है तो इनको तकलीफ होने लगती है और यह जल्दी गुस्सा करने लगते है जिसकी वजह से आगे चलकर इनकी इसी स्वभाव की वजह से लोग इनसे दूर जा सकते है और इनको भी समझने की जरूरत है की हर बार सारा काम अपने मुताबिक नहीं होता है| अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए इनको मेडिटेशन और योगा करने की जरूरत है |
- चीजों को लेकर ज्यादा पोजेसीव होना : वृषभ राशि के कई जातकों में यह आदत देखी जाती है की यह चीजों को लेकर कुछ ज्यादा ही पोजेसीव होते है | जब यह किसी को अपना मान लेते है तब इनको ऐसा लगता है की दूसरे उस चीज का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें | इनकी यह आदत इनके पार्टनर के साथ भी देखी जाती है कई बार यह अपने पार्टनर को लेकर कुछ ज्यादा ही पोजेसीव हो जाते है,जिसकी वजह से इनके पार्टनर को इनसे घुटन होने लगती है, लेकिन इनका इन सब बातों की तरफ ध्यान नहीं जाता है |वृषभ राशि के जातकों को यह समझना होगा की किसी भी चीज पर या व्यक्ति पर उतना ही हक्क दिखाए जिससे की दूसरों को भी तकलीफ ना हो क्योंकि हद से ज्यादा अच्छाई भी बुरी होती है इसलिए हमेशा अपनी चीजों पर और परिवार के किसी भी सदस्य पर उतना ही हक्क दिखाए जितना की जरूरी हो अगर ऐसा ही स्वभाव आपने रखा तो धीरे-धीरे लोग आपसे दूर ही रहना पसंद करेंगे और एक दिन आप अकेले पढ़ जाएंगे इसलिए हमेशा किसी भी चीज को हद्द से ज्यादा ना करे तभी जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकते है |
निष्कर्ष –
वृषभ राशि के बारें में यह जाना की उन्हे ऐसी जगह बहुत पसंद आती है जहाँ पे ज्यादा हरियाली हो ऐसी जगह पर वक्त बिताना इनको बहुत पसंद होता है और ऐसी जगह पर ही रीलैक्स भी महसूस करते है | इनका स्वभाव देखा जाए तो यह हमेशा दिखावे से दूर रहना पसंद करते है इसका यह मतलब नहीं है की यह पुराने ख्यालों के है और पैसों की बचत के लिए कैसी भी चीजों का इस्तेमाल करते है | यह हमेशा क्वालिटी और कम्फर्ट का बहुत ही ध्यान देते है और ब्रांडेड चीजों का भी शौक रखते है लेकिन बेफिजूल के दिखावेपन में नहीं फँसते है | यह कितने भी कामयाब हो जाए हमेशा जमीन से जुड़े रहते है,कामयाबी कभी भी इनके सिर पर नहीं चढ़ती है | लेकिन जब भी पैसों की बात आती है तो हमेशा सोच-समझकर ही इसको खर्च करते है ऐसी स्कीम से दूर ही रहते है जो की एक दिन में इंसान को अमीर बनादे जैसे की जुवा या लॉटरी जैसी चीजे| यह हमेशा अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए डटे रहते है और जितना हो सके उतना धैर्य के साथ काम लेते है | लेकिन इस राशि के जातकों में बहुत बार देखा गया है की यह एक चीज परअड्डे रहे तो बाद में किसी की भी नहीं सुनते है | दूसरों पर जल्दी भरोसा करना,ज्यादा गुस्सा करना और चीजों को लेकर ज्यादा पोजेसीव होना यह सब इनकी कमजोरी है |
QNA
- वृषभ राशि की ताकत क्या है?
अपने लक्ष्य को पाने तक उसपर डटे रहना ,ईमानदारी से काम करना,हमेशा रीऐलिटी में जीना और पैसों को सोच-समझकर खर्च करना यह इनकी ताकत है | - वृषभ राशि की कमजोरी क्या है?
जल्दी गुस्सा करना,एक ही चीज पर अड्डे रहना ,दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेना और अपनी चीजों और अपने करीबी लोगों को लेकर ज्यादा पोजेसीव होना यह सब इनकी कमजोरी है | यही बाते है जो उनको जिंदगी में आगे बढ़ने से रोखती है,जब भी यह बार-बार छोटी बातों के लिए भी गुस्सा करते है तब लोग इनसे दूर होने लगते है और जब भी यह एक चीज पर अड्डे रहते है इससे दूसरों को कितनी तकलीफ होती है इस बात के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते है | दूसरों पर जल्दी भरोसा करने की आदत की वजह से यह अपना ही नुकसान कर लेते है और ज्यादा पोजेसीव होने की वजह से करीबी लोगों को इनसे घुटन महसूस होती है जिसकी एक वक्त बात लोग इनसे दूर जाने लगते है | - वृषभ राशि का गुस्सा क्यों आता है?
कई बार देखा गया है की इनको समझने वाला कोई नहीं होता है जिसकी वजह भी इन्हे गुस्सा आ सकता है या जब भी इन्हे लगता है की सामनेवाला कोई गलती कर रहा है तो यह हर बार समझाने की कोशिश नहीं करते है | - वृषभ राशि की खासियत क्या है?
इनकी यह खासियत है की यह जो भी काम हाथ में लेते है उसे पूरा करके ही छोड़ते है और हमेशा जो भी निर्णय लेते है वो प्रैक्टिकल हो कर लेते है जिसकी वजह से जो भी पैसों और वक्त बर्बाद होने वाला था वो नहीं होता है | - वृषभ राशि की खासियत क्या है?
इस राशि की कुलदेवी माता लक्ष्मी है,जो की शुक्र ग्रह की भी देवता मानी जाती है,अगर यह इनकी आराधना करे तो इन्हे मटेरियल सक्सेस जल्दी मिलती है और इनका शुक्र ग्रह भी मजबूत होता है | - वृषभ राशि वाले क्या सोचते हैं?
यह सोचते है की हमेशा पैसों को सोच-समझकर खर्च करना चाहिए जिसकी वजह से यह कभी भी बेफिजूल और दिखावे की चीजों पर खर्च नहीं करते है | इनको ऐसा लगता है की हर एक इंसान को सोच-समझकर अपने पैसों को खर्च करना चाहिए और अपने सपनों की दुनिया से बाहर निलकर रीऐलिटी में जीना चाहिए | - वृषभ राशि का दूसरा नाम क्या है?
इस राशि का दूसरा नाम टॉरस (TAURUS) है |