Vrishchik rashi : क्या वृश्चिक राशि का ईमानदार स्वभाव ही है,इनके पीछे रहने की वजह ? जानिए वरना पछताएंगे |

वृश्चिक राशि के जातकों का भोला स्वभाव उनके नाकामयाब होने की एक वजह बन सकता है, क्योंकि वे अक्सर दूसरों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं। वृश्चिक राशि के लोगों का स्वभाव ईमानदार भरा होता है और कभी भी दूसरों का फायदा उठाने के बारें में नहीं सोचते है |लेकिन इनका यही सीधे स्वभाव की वजह दूसरे इनका जरूर फायदा उठाते है | जैसे की जब भी इनकी जरूरत होती है तब दूसरे इनको अपना काम करवाने के लिए बुलाते है और यह दूसरों को ” ना ” कहने में थोड़े हिचकिचाते है या कह ही नहीं पाते है और दूसरों को इनके इस स्वभाव का पता चलने के बाद दूसरे इनका जरूर फायदा उठाते है |लेकिन वृश्चिक राशि के जातकों इस बात को समझना बहुत जरूरी है,पहले अपने काम को पूरा करने की कोशिश करें और बाद में ही दूसरों की मदद के लिए जाए |अगर ऐसा ही स्वभाव चलता रहा जीतने भी इनके खुदके काम है,उसको यह समय पर पूरा नहीं कर सकेंगे |

Vrishchik rashi in hindi

वृश्चिक राशि के बारें में फैक्ट

  • नीड़र स्वभाव : वृश्चिक राशि के जातक स्वभाव से बहुत ही नीड़र स्वभाव के होते है किसी भी तरह का काम हो यह करने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते है | किसी भी तरह का काम हो यह उसे पूरा करके ही छोड़ते है |
  • सीखने की चाह : वृश्चिक राशि के जातकों को हमेशा कुछ ना कुछ नए विषयों के बारें में सीखने की चाह होती है| जिसकी वजह से यह बहुत से विषयों के बारें में जानकारी रखते है | ऐसे कह सकते है की इनको कम से कम 15-20 अलग विषयों के बारें में जानकारी होगी |
  • अकेले रहना : वृश्चिक राशि के जातकों को अकेले रहना बहुत ही पसंद होता है और ज्यादा भीड़ होती है ऐसी जगह पर जाना भी पसंद नहीं करते है | यह स्वभाव से इन्ट्रोवर्ट होते है |
  • ईमानदार : वृश्चिक राशि के जातक बहुत ही ईमानदार स्वभाव के होते है और जिससे भी दोस्ती करते है उसे अपने पूरे दिल के साथ निभाते है | रिश्तों और परिवार के लोगों के साथ भी बहुत अच्छे से रहते है और परिवार की पूरी जिम्मेदारी को भी निभाते है |
  • अपने तरीके से जीने वाले : वृश्चिक राशि के लोग अपने तरीके से जीने में यकीन रखते है ,अपनी पसंद की लाइफ स्टाइल से जीने में ही इन्हे मजा आता है | अगर कोई दोस्त या फिर इनका पार्टनर भी हो जो इनको कंट्रोल करने की कोशिश करता है,तो इनसे दूर हो जाते है |
  • कामों में पर्फेक्शन : वृश्चिक राशि के जातक जब भी किसी भी काम को हाथ में लेते है तो हमेशा देखते है की कामों को किस तरह से परफेक्ट और अच्छा बनाया जा सकता है | हमेशा छोटी-छोटी बातों का बहुत भी काम करते वक्त यह ध्यान रखते है | जिसकी वजह से जो भी इनसे कोई काम करवाता है तो फिर इनके पास दूसरा काम लेके जरूर आता है |
  • नेचर लवर : इनको नेचर में रहना और ऐसी जगह पे रहना बहुत पसंद होता है जहाँ आसपास हरियाली हो | यह हमेशा ऐसी जगह पर भी घूमना बहुत पसंद करते है | जब भी यह नेचर में होते है तब इनको सुकून महसूस होता है |
  • जिद्दी और दृढ़निश्चयी : एक इन्होंने एक बार कुछ ठान लिया तो यह उस काम को किसी भी हालात में पूरा करके की छोड़ते है | काम करते वक्त कितनी भी मुश्किलों का समाना करना पढे यह कभी भी इससे पीछे नहीं हटते है | हमेशा हर परेशानी का डटकर सामना करते है |
  • प्रभावशाली व्यक्तित्व : इनकी पर्सनैलिटी और स्वभाव बहुत अच्छा होता है जिसकी वजह से दूसरों के ऊपर इनका बहुत इम्पैक्ट पढ़ता है और कई बार तो सिर्फ इनकी पर्सोनलिटी देखकर ही लोग इनसे इम्प्रेस हो जाते है|

वृश्चिक राशि की कमजोरी

  • अत्यधिक भावुक : वृश्चिक राशि के जातक बहुत ही ज्यादा एमोशनल होते है और दूसरों को कही हुवी बातों को अपने दिल में रखते है और उसपर ही विचार करते रहते है की उसने मेरे साथ ऐसा क्यों किया या क्यों कहाँ ,लेकिन जब तक यह बुरे लोगों की बातों को इग्नोर नहीं करेंगे तब तक इनको तकलीफ होती ही रहेगी |
  • गहन चिंतनशील : कई बार यह अगर किसी विषय के बारें में सोचने लगे तो यह उसके बारें में बहुत ज्यादा सोचने लगते है और जिसके कारण इन्हे मानसिक तनाव का भी सामना करना पढ़ता है |
  • शक करना : यह किसी पर जल्दी भरोसा नहीं कर पाते है | अगर इनको थोड़ी भी गड़बड़ नजर आती है तो यह उसपर शक करने लगते है,यह इस बात का ध्यान नहीं देते है की हर एक से गलती हो सकती है | इनके इसी स्वभाव की वजह से कई बार लोग इनसे दूर चले जाते है |
  • गुस्सा करना : इनमे बहुत बार देखा गया है की यह छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करते है जिसकी वजह से कई बार दूसरे इनके साथ मजाक करने से भी डरते है | लेकिन इनको यह समझना बहुत जरूरी है की अगर यह हर छोटी बात के लिए गुस्सा करते रहेंगे तो एक वक्त के बाद यह अकेले पड़ जाएंगे |
vrischik rashi hindi

उपाय (REMEDIES)

  • वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है, इसलिए मंगलवार के दिन उपवास करना मंगल ग्रह के बुरे प्रभावों को कम करने में और मंगल ग्रह को मजबूत करने में मदद करता है |
  • हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करें | इसका पाठ करने से आपके अंदर से नकारात्मकता दूर होगी और किसी भी काम को करने का साहस आपके अंदर आएगा |
  • मंगलवार के दिन लाल चीजों का दान करना चाहिए, जैसे कि लाल फूल, लाल कपड़े। यह आपके मंगल ग्रह को मजबूत बनाने में मदद करेगा।
  • हररोज हनुमान जी के मंदिर जाए और अगर दक्षिण मुखी हनुमान जी का मंदिर है तो उनके पैर के जरूर दर्शन ले ऐसा करने से जिंदगी में आने वाली बहुत सी परेशानी कम हो जाएगी |
  • मंगल ग्रह को तांबा धातु के साथ जोड़ा जाता है | इसलिए मंगल ग्रह के दोष को कम करने के लिए तांबे के लौटे में रखा हुवा पानी पिए |
  • मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए मंगल ग्रह के मंत्र का जाप करें और इसकी शुरुआत मंगलवार से करें और दिन में कम से कम 21 बार, 51 बार या 108 इस मंत्र का जाप करें।
    मंत्र – “ॐ अं अंगारकाय नमः”|
  • मंगलवार के दिन चमेली का तेल और लाल सिंदूर हनुमान जी को चड़ाने से मंगलग्रह से जुड़े दोष कम होते है |

निष्कर्ष –

वृश्चिक राशि के बारें में हमने यह जाना की यह बहुत ही नीड़र और साहसी होते है किसी भी तरह के काम को करने से बिल्कुल भी नहीं डरते है | इनको हमेशा सीखते रहना ,नए विषयों के बारें में जानकारी हासिल करना बहुत ही अच्छा लगता है | यह इन्ट्रोवर्ट स्वभाव के होते है और अकेले जिंदगी जीने में यकीन रखते है |अपनी मर्जी से जिदंगी को जीना इनको पसंद होता है,लेकिन अगर कोई इनको कंट्रोल करने की कोशिश करता है तो यह इनसे दूर जाने लगते है | यह अपने दोस्तों और परिवार के प्रति बहुत ही ईमानदार होते है और जिनतनी भी जिम्मेदारी को निभाना है उसे निभाते है |जो भी काम यह हाथ में लेते है उसे पूरे पर्फेक्शन के साथ करने की कोशिश करते है |यह बहुत ही जिद्दी और दृढ़निश्चयी होते है किसी भी काम को करने की ठान ली तो उसे पूरा करके ही छोड़ते है | इनको नेचर में रहना पसंद होता है हमेशा जहाँ ज्यादा हरियाली हो ऐसी जगह पर रहना ये पसंद करते है |

QNA

  1. वृश्चिक राशि की ताकत क्या है ?
    वृश्चिक राशि के जातकों की सबसे बड़ी ताकत यह है कि अगर उन्होंने किसी चीज को करने की ठान ली, तो वे उसे किसी भी हालत में पूरा करके ही छोड़ते हैं। इनके नीड़र स्वभाव की वजह से मुश्किल से मुश्किल भी काम करने से यह पीछे नहीं हटते है |इनमे हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने रहने की चाह होती है जिसकी वजह से इनको बहुत से विषयों के बारें में जानकारी मिलती है | इसी जानकारी का इस्तेमाल करके यह जिंदगी के बहुत आगे बढ़ते है |अकेले रहने से यह डरते नहीं है और किसी भी काम को पूरे पर्फेक्शन के साथ करने की कोशिश करते है |
  2. वृश्चिक राशि को क्या पसंद है ?
    वृश्चिक राशि के लोगों को ईमानदार लोग बहुत पसंद आते हैं और हमेशा ऐसे लोगों के साथ जुड़े रहने की कोशिश करते है |इन्हें खुदके साथ ज्यादा वक्त बिताने में मज्जा आता है | नेचर में घूमना या जिस जगह पर हरियाली हो ऐसी जगह पर जाना इनको बहुत पसंद होता है |ऐसे लोगों के साथ समय बिताना भी यह पसंद करते है जो की इनके साथ हमेशा ईमानदारी के साथ पेश आते है और इनके साथ अच्छा बर्ताव करते है |
  3. वृश्चिक राशि की कमजोरी क्या है ?
    वृश्चिक राशि के लोगों की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि वे हमेशा दूसरों के साथ अपनी तुलना करते रहते हैं। जब तक वे इस आदत को नहीं छोड़ेंगे, तब तक उन्हें मानसिक शांति नहीं मिल सकती। इसके अलावा, इनका गुस्सा कई बार हद से ज्यादा हो जाता है, जिसकी वजह से इनके आसपास के लोग इनसे अपनी बातें शेयर करने से डर सकते हैं। इन्हें अपनी चीजों और बातों को छुपाकर रखने की आदत होती है, लेकिन यह आदत करीबी लोगों के साथ गलतफहमी पैदा कर सकती है, क्योंकि पूरी बात न बताने से रिश्तों में दूरी आ सकती है।